AAYUSHMAN BHARAT YOJNA REGISTRATION 2021 । । आयुष्मान कार्ड क्या है ? बिहार बहार।

Share:

फिरसे  बनना शुरु हो चुका है आयुष्मान भारत कार्ड। जल्दी से अपने पंचायत भवन या नगर निगम में संपर्क करें और इस लाभ का उपयोग करें। 

क्या है आयुष्मान कार्ड ?

आयुष्मान कार्ड का उद्देस्य मुख्यतः गरीब परिवारों को स्वास्थ सुविधाएं मुफ्त में मुहैया करवाना है। इसके तहत 2025 तक भारत को रोग मुक्त कर विकाश के पथ पर अग्रसर करवाना है। गरीब परिवारों को इसके तहत 5 लाख तक का स्वास्थ लाभ दिया जाता है। जिसमे निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान की जाती है :

  • लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती सम्बन्धी खर्च प्रदान की जाती है। 
  • अस्पताल में भर्ती के दौरान ठहरने की व्यवस्था। 
  • अस्पताल पूर्व और पश्चात् सभी खर्च प्रदान की जाती है। 
ग्रामीण इलाकों में इस कार्ड का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें तय की गयी है जो इस प्रकार है :

  • आपका घर कच्ची दिवार और कच्ची छत के साथ एक कमरे वाला होना चाहिए। 
  • 16 से 59 वर्ष का कोई व्यस्क सदस्य नहीं होना चाहिए आपके परिवार में। 
  • भूमिहीन परिवार जिनकी आय का एक बड़ा हिस्सा शर्म से आता हो वो भी इस लाभ का उपयोग कर सकते है। 
  • SC /ST इस लाभ का उपयोग कर सकते है। 
शहरी छेत्रों के लिए तय की गयी शर्तें कुछ इस प्रकार है :

  • कुरा उठाने वाले,प्लंबर ,श्रमिक ,चौकीदार,पेंटर ,कारपेन्टर इत्यादि लोग जिनके आय का एक बड़ा हिस्सा शारीरिक श्रम से आता हो। 
  • भिक्षुक 
  • घरेलु कार्य करने वाले 
AAYUSHMAN BHARAT YOJNA REGITRATION 2021

  • PM -JAY कि OFFICIAL वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएँ और "AM I ELLIGIBLE"पर CLICK करें। 
  • मोबाइल और ईमेल भरकर OTP जेनरेट करें। 
  • अपना राज्य चुने। 
  • रासन कार्ड नंबर भरकर अपना नाम चेक करें। 
  • अगर आप ELLIGIBLE हो तो SHOW हो जायेगा। 
इसकी सबसे बड़ी खामियां यह है की इस कार्ड के तहत सभी अस्पतालों में इलाज नहीं हो पाता है और जो रजिस्टर है उनमे से भी सभी अस्पताल अलग अलग इलाज के लिए रजिस्टर किया गया है। अगर आप जानना चाहते है की कौन से अस्पताल इस कार्ड के तहत रजिस्टर है तो ऐसे चेक करें :

  • PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएँ। 
  • अपने राज्य और जिले का चयन करें। 
  • अस्पताल का प्रकार चुने। 
  • चिकिस्ता विशेष्ता चुने। 
  • कैप्चा डालें और खोजें। 

No comments