ONLINE पैसे कैसे कमायें। BLOGGING क्या होता है ?बिहार बहार

Share:

दोस्तों हमारी छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमें पैसों को जरुरत होती है। जब हम SCHOOL TIME में होते है हम हर छोटी छोटी जरूरतों  पूरा करने के लिए हम अपने PARENTS पर पूर्ण रूप  आश्रित रहते है लेकिन जैसे जैसे हम बड़े होते है हमें अपने PARENTS आश्रित रहना कही न कही खटकने लगता है और हमारा ध्यान EARNING की तरफ  जाने लगता है। अगर आप अभी उसी दौर  गुज़र रहे हो तो दोस्तों आज का BLOG आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। 

आज के BLOG में हम जानेंगे की ONLINE पैसे कैसे कमायें। हम कई बार ऐसा कोई ARTICLE देखते है तो उसे देख कर ही छोड़ देते है क्युकी हमें लगता है की ऐसा कुछ भी मुमकिन ही नहीं है। लेकिन दोस्तों हम आपको बताना चाहते है की ऐसा बिलकुल मुमकिन है। आपमें से बहुत लोग होंगे जो ONLINE पैसे कैसे कमायें इसके लिए बहुत कुछ TRY कर चुके है लेकिन कुछ दिन बाद उसे छोड़ दिए होंगे। क्युकी बहुत मेहनत करने के बाद भी इन तरीकों में जल्दी पैसा नहीं मिल पाता है हमें और हम हारकर छोड़ देते है। जो हमारी सबसे बड़ी गलती होती है। 

तो चलिए बात करते है की ONLINE पैसे कैसे कमायें। 

दोस्तों वैसे तो पैसे कमाने के बहुत से रास्ते है लेकिन मुझे जिस पर सबसे ज्यादा विश्वास है वो है BLOGGING 

BLOGGING क्या होता है ?

दोस्तों BLOGGING एक तरीका है जिससे आप अपने KNOWLEDGE को दुनिया के सामने WEBSITES के जरिये लिखित रूप में रख सकते है। 

क्या BLOGGING को CAREER के रूप में ले सकते है ?

हम में से हर एक इंसान होगा जो अपने LIFE और अपने CAREER को लेकर परेशान होंगे और होना भी चाहिए। और सबके दिमाग में एक QUESTION जरूर आता होगा जब वो BLOGGING के बारे में सोचते होंगे। की क्या इसे हम CAREER बना सकते है तो दोस्तों हम आपको बता देना चाहते है की जी हाँ आप इसे अपना FULL TIME CAREER बना सकते है। और आपको जानकर बहुत ख़ुशी होगी की आप जितना पैसा BLOGGING से कमा सकते हो सायद वो कोई भी GOVERNMENT JOB आपको उतना नहीं दे सकता है। 

दोस्तों GOVERNMENT JOB सिर्फ आपकी जरूरतें पूरा कर सकती है आपका शौक नहीं। 

क्या मोबाइल से BLOGGING किया जा सकता है ?

जी हाँ दोस्तों आप अपने मोबाइल से भी BLOGGING कर सकते है। लेकिन जैसे जैसे आप इसमें आगे बढ़ते जाते हो आपको खुद PC या LAPTOP पर SHIFT करने की जरूरतें महसूस होने लगेंगी। लेकिन तब तक आप उस मुकाम पर पहुंच चुके होंगे जहां आपके लिए PC और LAPTOP लेना कोई मुश्किल बात नहीं रह जाएगी। 

क्या हिन्दी में BLOGGING किया जा सकता है ?

हम में से बहुत से लोग होंगे जिनका ENGLISH उतना अच्छा नहीं होगा की वो ENGLISH में BLOGGING कर सके। तो हम आपको बता देना चाहते है की आप हिंदी में भी BLOGGING कर सकते है। 2015 से ही हिंदी  BLOGGING कर उससे पैसा कमाने को मंजूरी दे दी गयी थी। 

BLOGGING से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?


दोस्तों इसका उत्तर आपके मेहनत और लगन पर DEPEND करता है। आप मेहनत कर चाहे तो इससे लाखों कमा सकते है। या अगर आप इसे बस PARTTIME के रूप में अगर ले रहे तो फिर भी आप इससे हज़ारों कमा सकते है। 

दोस्तों चाहे कोई भी काम हो आप उसमे कितना SUCCESS बनते हो वो आपकी मेहनत और लगन पर ही DEPEND करता है। कुछ भी चीज़ें आपको बस युहीं नहीं मिल जाती है उसके लिए हमें बहुत मेहनत करनी परती है तब जाकर हमें SUCCESS मिल पाती है। 


और एक चीज़ हम आपको बता देना चाहते है क्युकी हमारा उदेश्य आपको SUCCESS बनाना है नाकि आपको गुमराह करना। इसलिए अगर आप सचमे इसके लिए SERIOUS है तो ही इस फील्ड में कदम रखे क्युकी इसमें आपको समय लग सकता है सफलता पाने में। 

हमारे WHATSAPP GROUP से जुड़े और BLOGGING से जुड़ी तमाम सवालों का जवाब पायें। जुड़ने के लिए FACEBOOK पर मैसेज करे या COMMENT में अपना नंबर या QUESTION डालें। 

No comments